आज से खुलेंगे कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय भी आज सोमवार से खोल दिए जाएंगे। शासन से आदेश आने के बाद शनिवार व रविवार को सभी विद्यालयों की साफ-सफाई की गई और सैनिटाइज भी किया गया। कई परिषदीय विद्यालयों की तो रंगाई-पुताई भी कराई गई है, ताकि स्कूल आने पर बच्चों व शिक्षकों का मन प्रफुल्लित हो जाए। एक सप्ताह पहले ही कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाओं की आफलाइन पढ़ाई शुरू हुईं।
बीते वर्ष दिसंबर माह के अंत में कोरोना संक्रमण व ठंड को देखते हुए विद्यालयों में आफलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई थी। जनवरी माह में कोरोना संक्रमण की दर तेज होने के चलते आनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही थीं। एक सप्ताह पहले कक्षा नौ से लेकर पीजी तक के विद्यालय खोल दिए गए और पढ़ाई शुरू हो गई।
अब सोमवार से परिषदीय व निजी विद्यालयों को खोलने की मंजूरी शासन ने दे दी है। कक्षा एक से कक्षाएं संचालित होंगी। सूचना आने के बाद शहर के निजी, परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई कराई गई और सैनिटाइज कराया गया। देसही देवरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय सहवा में भी सफाई कराया गया। इसके अलावा जनपद के अन्य परिषदीय विद्यालयों व निजी विद्यालयों को साफ-सफाई कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं ठीक-ठाक की गई।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव, ने कहा शासन के निर्देश पर सोमवार से विद्यालय खुलेंगे। इसके पहले सभी विद्यालयों में साफ-सफाई कराई गई है। शिक्षक व विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।