Today Breaking News

गाजीपुर सदर से लगातार 2 बार यहां से कोई नहीं बन पाया विधायक, अब रोचक मुकाबला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में योगी सरकार में मंत्री संगीता बलवंत गाजीपुर सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं. भाजपा पहली बार इस सीट पर 1991 में जीती थी. 

2017 में 26 साल बाद सफलता मिली थी. गाजीपुर के मतदाता ने अभी तक किसी विधायक को लगातार दूसरी बार चुनकर विधानसभा नहीं भेजा है. तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच इस चुनाव में जीत को बरकरार रखना संगीता बलवंत के सामने कड़ी चुनौती होगी.गाजीपुर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. 

तब इस सीट पर भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (सीपीआई) ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1967 और 1996 में भी सीपीआई ने यहां परचम फहराया था. कांग्रेस भी कुल तीन बार जीती है. आखिरी बार उसे 1985 में जीत मिली थी. सपा दो बार जीती है. 2007 में सैय्यदा शादाब फातिमा और 2012 मे विजय मिश्रा ने सपा का परचम फहराया था. 

बसपा एक बार 2002 में जीती थी.भाजपा की संगीता बलवंत को 92090 वोट मिले थे. सपा के राजेश कुशवाहा 59483 वोट लेकर दूसरे स्‍थान पर थे. तीसरे स्‍थान पर रहे बसपा के संतोष कुमार को 54987 वोट मिले थे. 3.38 लाख मतदाताओं वाली गाजीपुर सदर विधानसभा सीट पर बिंद वोटर करीब 38 हजार, वैश्‍य 37 हजार, यादव 35 हजार, मुस्‍लिम और दलित 32-32 हजार, क्षत्रिय 35 हजार, कुशवाहा और कायस्‍थ 23-23 हजार, भूमिहार 18 हजार और ब्राह्मण वोटर करीब 17 हजार हैं.

'