Today Breaking News

गाजीपुर में कल से साफ होगा मौमस, मिलेगी राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले कई दिन से बारिश और ठंड के बाद कल से मौसम साफ होने की उम्मीद है। इसको लेकर कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज ने अगले पांच दिन तक का मौसम पू्र्वानुमान जारी किया है। उसके अनुसार छह फरवरी तक बूंदाबादी व हल्की वर्षा होने की संभावना है। उसके बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पश्चिमी हवा औसत सात से आठ किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की संभावना है।

सब्जी के पौधों का रखें ध्यान

कृषि विज्ञान के मौसम विज्ञानी कपिलदेव शर्मा इस माह में रबी मौसम की प्रमुख सब्जी फसलें गोभीवर्गीय, आलू, टमाटर, मिर्ची, गाजर, मेथी आदि हैं। इस माह में सिचाई प्रबंधन के साथ रोग और कीटों की रोकथाम और पोषक तत्व प्रबंधन आवश्यक हो जाता है, सब्जियों में आवश्यकतानुसार सिचाई एवं निराई-गुड़ाई करते रहें।

पशुओं को चमोकन से बचाएं

मौसम विज्ञानी ने बताया कि सर्द ऋतु में पशुओं में जूं या चमोकन की समस्या ज्यादा आती है। इसके बचाव के लिए अमृत राज का उपयोग एक मिली प्रति लीटर पानी की दर से करें तथा इस दवा का प्रयोग किसान भाई केवल धूप होने पर ही करें। मुर्गियों को ठंड से बचाएं। मुर्गी घरों में बिछावन गीला न होने दें। दिन व रात मिलाकर 16 घंटे रोशनी दें। इसके लिए सुविधानुसार बिजली के बल्बों को जलाकर रखें।

बारिश से कहीं लाभ तो कहीं नुकसान

मुहम्मदाबाद नगर सहित ग्रामीण इलाकों में बीती रात जोरदार बारिश हुई। तेज हवा संग बारिश होने से गलन भरी ठंड में बढ़ोत्तरी हो गयी है। तेज बारिश व गलन से मटर, आलू, टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचा है, हालांकि गेहूं की फसल को इससे लाभ है। बारिश व हवा के चलते 33 हजार केवीए की लाइन में खराबी आने से नगर व ग्रामीण इलाकों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार की रात करीब नौ बजे से शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक ठप रही। मरम्मत के पश्चात आपूर्ति बहाल हो सकी। बारिश से ब्लाक परिसर सहित सीडीपीओ कार्यालय के पास जलजमाव व कीचड़ होने से आवागमन मुश्किल हो गया। शनिवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर में थोड़ी धूप हुई जिससे कुछ राहत मिली।

'