Today Breaking News

गाजीपुर महिला अस्पताल में तैनात होंगी तीन और महिला चिकित्सक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध होने के बाद गाजीपुर जिला महिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा पटरी पर लौटने लगी है। यहां तीन और महिला चिकित्सकों की तैनाती होने वाली है, जिससे प्रतिदिन ओपीडी और ओटी में महिलाओं को महिला चिकित्सक से उपचार और प्रसव कराने में आसानी होगी।

गाजीपुर जिला महिला अस्पताल काफी दिन से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। यहां चिकित्सकों के सृजित 15 में से आधे पद खाली हैं। वहीं स्टाफ नर्सों के भी आधे से अधिक पद रिक्त हैं। अब जो चिकित्सक व स्टाफ नर्स तैनात हैं, उन्हें ही 24 घंटे अस्पताल चलाना है। हालांकि अब मेडिकल कालेज से जुड़ने के बाद महिला अस्पताल की तस्वीर बदलने लगी हैं। 

दो महिला चिकित्सक डा. श्रुति मिश्रा और डा. खालिदा जिया उस्मानी सहित चार जेआर तैनात हैं। अब तीन और महिला चिकित्सकों को यहां तैनात करने की तैयारी चल रही है। इससे अब यहां पांच महिला चिकित्सक हो जाएंगी, जो प्रतिदिन बारी-बारी से ओपीडी और ओटी करेंगी। अब तक डा. श्रुति मिश्रा और डा. खालिदा जिया उस्मानी सप्ताह में दो-दो दिन ड्यूटी करती हैं, जिससे अन्य तीन दिन महिलाओं को पुरुष चिकित्सकों के भरोसे ही रहना पड़ता है। 

ऐसी बहुत ही महिलाएं हैं जो पुरुष चिकित्सकों से परामर्श लेने व फिजिकल उपचार कराने में परेशानी महसूस करती हैं, लेकिन अब उनकी समस्या दूर हो जाएगी। महिला अस्पताल में प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ ओपीडी पर्चे कटते हैं। इसके अलावा आठ से 10 सामान्य प्रसव और दो से तीन महिला अस्पताल में तीन और महिला चिकित्सक तैनात की जाएंगी। इससे वहां चिकित्सकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। शीघ्र ही यहां रात को भी आपरेशन से प्रसव की सुविधा मिलने लगेगी। इसकी तैयारी चल रही है।- डा. आनंद मिश्रा, प्रधानाचार्य-राजकीय मेडिकल कालेज।

'