बढ़ाई जाएगी ताड़ीघाट रेल लाइन की लंबाई - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट रेल लाइन की लंबाई बढ़ाने को लेकर दानापुर मंडल के वरीय मंडल दूरसंचार प्रबंधक राजेश कुमार कुशवाहा व सहायक अभियंता रजनीश कुमार ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
करोड़ों की लागत से जगजीवन राम रेलवे पार्क में बन रहा कंप्यूटरीकृत अत्याधुनिक पैनल रूम को ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के प्लेटफार्म चार पर लगे पुराने अप-डाउन के सिग्नल प्वाइंट को आगे बढ़ाने की जानकारी ली। साथ ही पुरानी लूप लाइन को तोड़कर नया लूप लाइन बनाकर ब्रांच लाइन के सिग्नल प्वाइंट को मार्च तक बनाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। बताया कि मार्च तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां आदि थे।
रेडियो की प्रासंगिकता आज भी बरकरार
खानपुर क्षेत्र के इशोपुर गांव में विश्व रेडियो दिवस पर आकाशवाणी के महत्व और ऐतिहासिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। मुन्नीलाल पांडेय ने कहा कि मानव आवाज के आधार का रेडियो एक विशिष्ट व्यक्तिगत माध्यम है। रेडियो बड़ी सहजता, सरलता और सुगमता से किसी भी अन्य माध्यम की तुलना में अधिक व्यापक है। डा. रामअवतार यादव ने कहा कि रेडियो भी श्रोताओं का मनोरंजन करने और उन्हें लुभाने के लिए ध्वनि व संगीत के प्रभाव की असीम बहुतायत को रोजगार दे सकता है। डा. अंबिका यादव, कमलेश पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, डा. राजेंद्र यादव, सुनील यादव, वरुण मिश्र, गिरीश कुमार आदि थे।
जर्जर तारों के सहारे हो रही आपूर्ति
नंदगंज बाजार में बिजली के खंभे व तार काफी जर्जर हो गए हैं। कई जगहों पर एक दूसरे में लिपटे तारों को बांस की फट्टी लगाकर एक-दूसरे से अलग किया गया है। तार टूटने से बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिला। बाजारवासियों का कहना है कि इसके चलते आपूर्ति बाधित होती रहती है। फाल्ट को ठीक करने में कर्मचारी कई दिन लगा देते हैं। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए।