Today Breaking News

गाजीपुर से चलेगी प्रयागराज डेमू, छपरा-गाजीपुर-वाराणसी सिटी पैसेंजर का संचालन 13 से - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. छपरा-वाराणसी 05445 व वाराणसी सिटी-छपरा 05446 पैसेंजर को कोरोना काल के बाद रेलवे संचालित करने की तैयारी में है। गाजीपुर से होकर जाने वाली ट्रेन हजारों लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। रेलवे के अधिकारियों की माने तो इसे 13 फरवरी से चलाने पर मुहर लग गई है और शेडयूल भी तैयार कर जारी कर दिया गया है। हालांकि कुछ स्टेशन पर पहले के समय में मामूली परिवर्तन किया गया है लेकिन लगभग उसी के आसपास संचालित होगी। गाजीपुर के छह स्टेशनों पर ट्रेन रूकेगी और इसमें 12 बोगी लगाए जाएंगे। यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद 22 मार्च 2020 से बंद छपरा-वाराणसी 05445 व वाराणसी सिटी-छपरा 05446 पैसेंजर 13 फरवरी से पटरी पर दौड़ेगी। छपरा-वाराणसी 05445 अप में छपरा से शाम 4.10 बजे चलकर जिले के करीमुद्दीनपुर-6.42, युसुफपुर-7.04, गाजीपुर सिटी-7.32, नंदगंज-8.04, सैदपुर भितरी-8.27, औंड़िहार-8.38, सारनाथ से 9.23 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 9.40 बजे पहुंचेगी। 

वहीं डाउन में वाराणसी सिटी-छपरा 05446 वाराणसी सिटी-05.00, सारनाथ-05.11, सैदपुर भितरी-5.47, नंदगंज--6.10, गाजीपुर सिटी-6.45, युसुफपुर-7.19, करीमुद्दीनपुर-7.37 बजे पहुंचेगी। संचालन से करीब दो हजार से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। नौकरी-पेशा करने जाने वाले लोगों को इस ट्रेन के बंद होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें प्राइवेट गाड़ियों व रोडवेज का सहारा लेना पड़ रहा था।

एक मार्च से गाजीपुर प्रयागराज डेमू का होगा फिर संचालन

गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम 05437 व प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी 05438 अनारक्षित दैनिक डेमू विशेष गाड़ी एक मार्च, 2022 से संचालित की जाएगी। इसमें कुल 10 कोच लगाए जाएंगे। गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम 05437 दैनिक अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से सुबह 04.20 बजे चलकर नंदगंज-04.43, सैदपुर भितरी-05.04, औंड़िहार-05.13 बजे, सारनाथ-05.38, वाराणसी सिटी-05.53, वाराणसी-06.20 व प्रयागराज संगम 10.30 बजे पहुंचेगी। 

वहीं प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी 05438 डेमू अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी प्रयागराज संगम से शाम 5.45 बजे चलकर वाराणसी-9.40, वाराणसी सिटी-9.53, सारनाथ-10.01, औंड़िहार-10.23, सैदपुर भितरी-10.33, नंदगंज-10.58, व गाजीपुर सिटी 11.30 बजे पहुंचेगी।

'