Today Breaking News

ओले पड़ने से कई विद्युत फीडर हुए ठप, 20 घंटे आपूर्ति बाधित - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गुरुवार देर रात तेज हवा के झोंके और बारिश के कारण केबल फाल्ट जलने और उसमें आई तकनीकी खराबी के कारण सौ गांवों की बिजली गुल हो गई। इससे पूरी रात लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। शुक्रवार सुबह लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। सुबह होते ही बिजली विभाग के अभियंता फाल्ट ठीक करने में जुट गए। देर शाम तक ज्यादातर गांवों की आपूर्ति बहाल कर दी गई। कई जगह फाल्ट ठीक न होने के कारण देर शाम तक दर्जनों गांवों की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

जंगीपुर, देवकठियां, तारनपुर, बघोल, अरसदपुर, सहादतपुर व मिट्ठापारा आदि गांवों में भी बिजली आपूर्ति ठप रही। सुबह तक बिजली न आने पर इंवर्टर की बैटरी डिस्चार्ज हो गई। अधीक्षण अभियंता चंद्रभानु सिंह ने बताया कि हवा व बारिश से जगह-जगह तार टूट गए थे। इस कारण आपूर्ति बाधित हुई। लौवाडीह में तेज हवा से करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र के जोगाफीडर की विद्युत आपूर्ति रात नौ बजे बंद हो गई। इससे जुड़े गांव अंधेरे में डूब गए। इससे गेहूं की सिचाई प्रभावित रही। दुल्लहपुर क्षेत्र के जलालाबाद में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई। यहां तीन घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो गई।

केबल बक्सा जलने से छाया अंधेरा

सैदपुर में बारिश से जौहरगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र का केबल बक्सा जल गया। रात में विद्युतकर्मियों ने इसे ठीक करने की कोशिश की। लेकिन ठीक नहीं हो सका। जेई मोहनलाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में केबल बाक्स बदला गया तब आपूर्ति बहाल हो सकी। बारिश से बढ़ी ठंड

गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने अपना रूख बदला दिया। तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबादी हुई। तो कहीं-कहीं ओले भी पड़े। इससे ठंड और बढ़ गई है। तेज हवा के कारण शीतलहर का भी प्रभाव रहा। इससे लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आए। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। गेहूं की फसल को पहुंचा मामूली नुकसान

ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। डरे सहमे किसान सुबह होते ही खेतों की ओर गए। ज्यादा नुकसान न होने से उन्होंने चैन की सांस ली। तेज हवा के साथ बारिश होने सरसों, मसूर, चना के अलावा टमाटर, मटर व आलू की फसलों में पाला, सरसों में माहो तथा चना मटर में रोग लगने की संभावना बढ़ गई हैं।

'