Today Breaking News

गाजीपुर में छाए रहे बादल, हुई बूंदाबांदी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम ने शनिवार-रविवार की रात पलटी मारी। आसमान में बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई जो रविवार की सुबह तक रुक-रुक कर चलती रही। सुबह में कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। कुछ ही देर में घने बादल छंट गए। इसके साथ कभी धूप और छांव का खेल पूरे दिन चलता रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

खानपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह जहां कुहासे ने रास्ता रोका वहीं रात होते होते बादलों की गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। शनिवार की देर रात आसमान से अच्छी खासी बरसात हो गई। शनिवार की देर रात शुरू हुई बादलों की गरज चमक में तेज हवा के चलते ठंड बढ़ गई जिससे शीतलहर सी स्थिति बन गई। 

होली से पहले अचानक बदले मौसम में बदलाव से किसान से लेकर आमजन सब हलकान हुए। बादलों की चमक से अचानक मध्य रात खानपुर रामपुर अनौनी सौना फीडर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई जिसे विद्युतकर्मियों ने रविवार को दोपहर में पुन: चालू कराया। धूप और गर्मी बढ़ने के बाद अचानक मौसम का मिजाज शनिवार को सुबह से ही बदल गया था जो शाम होते ही आसमान पर बादल बन छा गए फिर मध्यरात्रि तक बूंदाबांदी में बदल गई। रविवार से दोबारा मौसम के तेवर तल्ख हो गए और गुनगुनी धूप में लोग आनंदित हो रहे थे।

'