तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 1 की मौत, थानाध्यक्ष सहित 12 घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मंगलवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई, वहीं महराजगंज जिले के बृजमनगंज थानाध्यक्ष सहित कुल 12 लोग घायल हो गए।
ये हादसे गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर जंगीपुर के शेखपुर के पास, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कासिमाबाद के धरवारकला के पास व टीबी रोड पर सुहवल के महादेवा पेट्रोल पंप के पास हादसा हुए। फोरलेन पर हुए हादसे में पांच की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पेट्रोल भराने को गलत साइड में चला था कार
जंगीपुर में अर्टिगा चला रहे बिरनो के मठिया निवासी श्याम सुंदर प्रजापति पेट्रोल लेने के लिए गलत साइड से हाईवे पर गाड़ी चला रहे थे, तभी वाराणसी की तरफ से आ रही ब्रेजा कार से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें ब्रेजा कार चला रहे मुबारक अली, मिटू सिंह तथा महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह घायल हो गए। वहीं अर्टिगा में सवार सरिता, सुशीला, निशा, नीतू गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इलाज के दौरान अर्टिका चालक श्याम सुंदर प्रजापति की मौत हो गई। बृजमनगंज के थानाध्यक्ष व बनारस के चौबेपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर आए थे और महाराजगंज जा रहे थे। मृतक श्याम सुंदर के रिश्तेदार राजन प्रजापति ने बताया कि श्याम सुंदर मध्यप्रदेश से अपने गांव आए हुए थे और कान के इलाज के लिए जंगीपुर से आ रहे थे। सात घायलों में दो को छोड़ सभी की हालत गंभीर है।
ब्रेक जाम होने से पलटी कार
कासिमाबाद में बिहार के पटना शहर के रहने वाले इरफान व उनका कर्मचारी आकाश कुमार आजमगढ़ आए थे। वहां से मंगलवार को पटना जा रहे थे। इरफान के अनुसार अचानक कार का ब्रेक जाम हो गया और पलट गई। दुर्घटना में आकाश को गंभीर चोट आई। कोतवाल रामाश्रय राय ने बताया की घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सभी लोग ठीक है।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
सुहवल के युवराजपुर निवासी आकाश सिंह अपनी बड़ी मां मंजू देवी को एंटी ैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए दोस्त सत्येंद्र चौधरी के साथ रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था। महादेवा पेट्रोल पंप के पास रेवतीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।