Today Breaking News

कार के धक्के से वृद्ध की मौत, गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर लगाया जाम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारा गांव के समीप फोरलेन हाईवे पर शनिवार की शाम कार के धक्के से गांव निवासी मालिक यादव ( 65 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने बुझाने पर आधे घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

नैसारा गांव निवासी मालिक यादव फोरलेन के उस पार स्थित अपने खेत से घर लौट रहे थे। जैसे ही फोरलेन पर पहुंचे गाजीपुर से वाराणसी की तरफ तेज गति से जा रही डिजायर कार ने टक्कर मार दी, जिससे मालिक यादव की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।

रज्जादी चौकी प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह व उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर लगभग आधे घंटे बाद जाम हटवाया। उधर, दुर्घटना करके भाग रही गाड़ी को सैदपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना के कुछ देर बाद एस. पी. सिटी गोपीनाथ सोनी, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार , थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। छोटे भाई भगवान यादव ने थाना में वाहन के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

'