Today Breaking News

ग्लेमन मिस एंड मिसेज इंडिया की उपविजेता बन निकिता राय ने बढ़ाया गाजीपुर जिले और प्रदेश का मान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल स्थित छोटी ग्रामसभा मलिकपुरा निवासी निकिता राय को गोवा में आयोजित 'ग्लेमन मिस एंड मिसेज इंडिया 2021' का उपविजेता चुना गया है। प्रतियोगिता के छठें और अंतिम चरण में देश के विभिन्न प्रांतों से आयी प्रतिभागियों के मध्य जिले की होनहार बेटी निकिता राय को जब मिस इंडिया कैटेगरी (जीरो साइज) में उपविजेता का ताज पहनाया गया तो गाजीपुर जनपद और प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा उठ गया।

प्रतियोगिता के सीजन-6 का फिनाले शो दो फरवरी 2022 को गोवा में आयोजित किया गया था। विभिन्न शहरों में आडिशन के कई राउंड के माध्यम से मिस एंड मिसेज इंडिया (प्लस और जीरो साइज) सीजन- 6 मेगा शो का फिनाले द फर्न कदंबा होटल में आयोजित हुआ। शो का आखिरी सीजन जयपुर में संपन्न हुआ। 

इस पांच दिवसीय मेगा ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने के लिए पूरे भारत से प्रतियोगी एकत्रित हुए। ग्लेमन मिस इंडिया कैटेगरी (जीरो साइज) की उपविजेता निकिता राय का चयन बेंगलुरु आडिशन में हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का खिताब भी जीता।

निकिता राय के पिता अशोक राय नेवी से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में कोच्चि में रहते हैं। निकिता इंजीनियरिग कर बेंगलुरु में जॉब करती हैं। गांव पर अशोक राय के छोटे भाई अरविद राय मलखान रहते हैं। उन्होंने बताया कि बड़े भाई और उनके परिवार का गांव से बहुत लगाव है। सभी लोग छुट्टियों के समय घर आते जाते हैं।

 
 '