26 माइक्रो आर्ब्जवर अनुपस्थित, डीएम ने दी हिदायत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव में लगे माइक्रो आर्ब्जवर का प्रथम प्रशिक्षण पीजी कालेज में मंगलवार को कराया गया। इसमें कुल 26 लोग अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि जो भी माइक्रो अर्ब्जवर अनुपस्थित हैं, वह अगले प्रशिक्षण में अवश्य शामिल हों। अन्यथा दूसरी बार अनुपस्थित पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
डीएम ने विभिन्न कक्षों में चल रहे सैद्धांतिक व ईवीएम मशीन के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से पूछताछ की। इसमें 879 लोगों को नौ से छह बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।
ये रहे अनुपस्थित
सौरभ सिंह, मंजीत कुमार मौर्या, अविनाश कुमार, अनामिका, अनिता सिंह, राहुल पांडेय, दानिश इसरार, ऋषिकेश कुमार, प्रियंका, चंदन कुमार, अंतिमा सिंह, विकास श्रीवास्तव, केके श्रीवास्तव, साकेत वर्मा, करिशमा यादव, राम विलास वर्मा, दिनेश कुमार प्रंबंधक, पप्पु शर्मा, राकेश कुमार, अभिषेक सिंह, प्रतिक्षा, अंजलि, विकास कुमार, रत्तनम तान्या, रविशंकर कुमार, नीतिश कुमार, शैला कुमार मिश्रा, लालजी राम गौर शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, एलडीएम सूरजकांत, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
डीएम ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए निर्धारित कलेक्ट्रेट परिसर के नामांकन स्थलों का निरीक्षण मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाए। साथ ही उन्होने बैरिकेटिग, प्रवेश व निकास द्वार, सीसी कैमरा, कंप्यूटर आदि को समय से पूर्व स्थापित करा लें। जिससे कोई असुविधा न होने पाए। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व अन्य।