रोडवेज बस के लिए तरस रहा गाजीपुर का करइल क्षेत्र - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करइल के दर्जनों गांव के लोग रोडवेज बस सेवा नहीं होने से परेशान हैं। इससे जहां आवाजाही के लिए डग्गामारों का सहारा लेना पड़ता है वहीं अधिक पैसा भी खर्च करना पड़ता है। क्षेत्र के लौवाडीह, जोगामुसाहिब, रेड़मार, पारो, मुर्तजीपुर, चांदपुर, मलिकपुरा, बेलेसड़ी, सोनाड़ी, मुर्की आदि गांव के लोग रोडवेज बस सेवा के लिए तरस रहे हैं।
करइल का सबसे बड़े गांव जोगामुसाहिब से वाराणसी के लिए एक निजी बस चलती है, लेकिन वह भी नियमित नहीं। आम लोगों को पैदल करीमुद्दीनपुर जाकर वाहन पकड़ना पड़ता है। अन्य गांव का तो और भी बुरा हाल है। चार वर्ष पूर्व दो -तीन दिनों तक रोडवेज बस चली लेकिन बंद कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि बलिया से वाराणसी जाने वाली रोडवेज बसों को करीमुद्दीनपुर -बालापुर से डायवर्ट कर दिया जाय तो दूरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इन गांव की समस्या दूर हो जाएगी। इसके अतिरिक्त एक रोडवेज बस जोगामुसाहिब से वाराणसी मुख्यालय तक शुरू की जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को सहूलियत मिल सके।