Today Breaking News

अश्लील गाना बजाने से रोकने पर मारपीट कर किया घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बरात में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर डीजे संचालकों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल दिया। बुधवार की रात्रि गांव उचौरी में एक बरात में द्वारचार के समय डीजे पर अश्लील गाना बज रहा था। 

खानपुर क्षेत्र के इंटहा निवासी बृजभूषण कुमार ने अश्लील गाना बजाने से मना किया। इस पर डीजे संचालक व युवक बिगड़ गए। अन्य लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया। 

बृजभूषण को देर रात अपने घर लौटते समय डीजे संचालक शिवम गौड़ पुत्र संजय निवासी गौर ने छह साथियों के साथ मिलकर गाड़ी को तोड़फोड़ कर उन्हें मारपीट पर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि शिवम और छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

'