Ghazipur News - 24 घंटे के अंदर कार संग चारों लुटेरे गिरफ्तार, गये जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सैदपुर पुलिस ने पियरी बाजार से पहले गुरुवार की रात लूटी गई कार को 24 घंटे के अंदर भीतरी अंडरपास से बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों लुटेरों को भी धर दबोचा। इनके पास से तमंचा-कारतूस और मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि सभी शातिर लुटेरे हैं।
एसपी ने बताया कि गुरुवार की रात बदमाशों ने वाराणसी कैंट से पियरी के लिए ओला की कार बुक की थी। गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर पियरी बाजार से पहले ही बदमाशों ने चालक ज्ञानेंद्र पांडेय निवासी चक्खरावन खरकपुर वाराणसी की पिटाईकर कार लूट ली थी। एफआइआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह को भीतरी रोड अंडरपास पुलिया के पास चार सं दिखे। जैसे ही पुलिस उनके पास पहुंची, वह भागना चाहे, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय कोतवाली के महरुपुर निवासी जुगेश कमार उर्फ विकास, कस्बा निवासी अरमान, गैवीपुर निवासी अजय कुमार और खानपुर थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी राहुल यादव शामिल हैं यह चारों शातिर लुटेरे हैं। इनके कब्जे से लूट की एक कार, 315 बोर का एक तमंचा, चार कारतूस के साथ ही दो मोबाइल बरामद किया गया है।