Today Breaking News

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर गांव के समीप शुक्रवार को दोपहर किसी वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पचरासी गांव निवासी फूलचंद्र राम (55) अपने छोटे पुत्र धर्मेंद्र के साथ बाइक से पहाड़पुर चौराहे पर सामान लेने के लिए आए थे। सामान की खरीदारी के बाद घर जा रहे थे।

वाराणसी से गाजीपुर जा रही तेज रफ्तार किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र दोनों सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पिता फूलचंद राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र धर्मेंद्र घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायल को नंदगंज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी लचिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र धर्मेन्द्र राम की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन चालक का पता लगाया जाएगा।

हाईवे पर रफ्तार से हो रहे हादसे

गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसे में पिछले दिनों कैथी महादेव मंदिर के पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। सबसे अधिक हादसे नंदगंज, सिघौना व औडिहार में हो रहा है।

'