गाजीपुर में लाल मिर्च का भाव और आवक बढ़ी, जानें आज का रेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद नगर में अचार बनाने के काम में आने वाले लाल मिर्च की आवक शुरू हो गयी है। जगह-जगह लाल मिर्च बेचने वालों की दुकानें सज गई हैं।
अचार बनाने वाले लाल मिर्च की आवक काफी होने के बावजूद इसका 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। काफी महंगा होने से अचार बनाने के लिए मजबूरी में कम से कम लेना चाह रहे हैं। दुकानदार कासिम, मनौव्वर व बबुआ आदि ने बताया कि यह मिर्चा बलिया से मंगाया जा रहा है। यह थोक में ही महंगा खरीद कर आ रहा है। इससे यह महंगा बिक रहा है।