ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चला सघन चेकिग अभियान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीआरपी व आरपीएफ सक्रिय हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को ट्रेनों व प्लेटफार्म पर संयुक्त चेकिग अभियान चलाया गया यात्रियों के सामान की तलाशी लेकर पूछताछ की गई।
इसके साथ ही ट्रेनों में पड़े सामान की जांच की गई। इस कारवाई से यात्री सकते में आ गए। जीआरपी प्रभारी प्रवेश सिंह व आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। टीम में आरपीएफ उप निरीक्षक राजीव कुमार, संजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे।