अधूरा पता होने से सैकड़ो मतदाता पहचान पत्र तहसीलों को वापस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं का वोटर आइडी कार्ड बनवाने का आवेदन लिया गया। इसी के साथ लोगों ने अपने कार्ड में संशोधन व हस्तांतरण भी करवाएं। इसके बाद यदि अब तक आपका वोटर आइ कार्ड आपके पते पर नहीं पहुंचा है तो चिता की बात है।
आपने पता लिखने में कोई गलती की है। इस बार कार्ड को आपके घर तक भेजने का जिम्मा डाक विभाग को दिया गया है। अब तक डाक विभाग को एक लाख 99 हजार 54 से अधिक ई-पिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सौंपा गया है। अपने पोस्टमैन के संपर्क में बने रहें, उससे रोज जानकारी लें।
अधूरे पता होने के कारण डाक विभाग को मतदाता पहचान पत्र वितरण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधूरा पता होने के कारण लगभग तीन सौ मतदाता पहचान पत्र तहसीलों को वापस किए गए हैं। चुनाव आयोग ने नए मतदाता पहचान पत्र वितरण के लिए इस बार बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) के बजाय डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नए पहचान पत्र तैयार होने के बाद एसडीएम को सौंप देते हैं। एसडीएम स्थानीय डाकघरों को मतदाता पहचान पत्र का लिफाफा सौंप देते हैं।
डाक विभाग लिफाफे को स्पीड पोस्ट से बुक करने के बाद डाकिया को वितरण करने के लिए भेज देता है। एक लाख 62 हजार 82 मतदाता पहचान पत्र पोस्टमैनों को वितरण के लिए दिया जा चुका है। 36 हजार 972 मतदाता पहचान पत्र वितरण किया जाना बाकी है। डाक विभाग ने एसडीएम को पत्र भेजा है कि पता में मतदाता का मोबाइल नंबर अंकित करें, जिससे डाकिया फोन कर मतदाता से सही पता की जानकारी कर लेगा। वोटर आइडी कार्ड के वितरण एवं बुकिग की प्रक्रिया अभी चल रही है।
एक लाख 62 हजार 82 पहचान पत्रों को बुक कर लिया गया है। इसके वितरण का कार्य लगातार चल रहा है। तीन सौ में पता ठीक नहीं होने से संबंधित एसडीएम को वापस कर दिया है।-दिनेश साहू, डाक अधीक्षक
तहसीलवार ई-पिक की संख्या
तहसील का नाम कुल ई-पिक बुक ई-पिक वापस ई-पिक
मुहम्मदाबाद 23047 13000 100
सैदपुर 36329 23787 31
कासिमाबाद 28393 23000
सदर 53607 53607
जखनियां 27688 27688 112
जमानिया 30000 21000