Today Breaking News

गाजीपुर में चीतनाथ घाट पर हर सोमवार को गंगा आरती - Ganga Arati in Ghazipur

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी की गंगा आरती की भव्यता से प्रभावित होकर गाजीपुर में भी गंगा आरती (Ganga Arati in Ghazipur) प्रारंभ की गई है। 

Ganga Arati in Ghazipur

गाजीपुर जिले के चीतनाथ घाट पर लहुरीकाशी गंगा सेवा समिति की ओर से गंगा आरती का शुभारंभ प्रत्येक सोमवार को किया गया है। हरिद्वार के गंगा घाट पर आरती के बाद वाराणसी के घाट पर गंगा आरती की शुरुआत की गई थी, जो अब पूरे विश्व पटल पर अपनी भव्यता को बिखेर रही है। गाजीपुर जिले में पहली बार 2016 में चीतनाथ घाट पर आरती का शुभारंभ किया गया था। 

'