Today Breaking News

चौदह पैट्रून ने रोकी पीपा पुल का निर्माण की राह - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रामपुर-बच्छलकापुरा गंगा तट पर जिम्मेदारों की बेपरवाही का आलम यह है कि अक्तूबर में पैट्रून ब्रिज का चालू होना, तो दूर तीन महीने बाद जरूरी शेष चौदह पैट्रून पीपा विभाग नहीं जुटा सका है। इसके चलते निर्माण अधर में लटका है। विभाग की इस उदासीनता के कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

मजबूरी में मुसाफिर मिनटों का सफर कई घंटे में करीब चालीस किमी. की दूरी रामपुर, रेवतीपुर, पकड़ी, डेढ़गांवां, सुहवल, मेदिनीपुर, कालूपुर से गंगा नदी होते हुए मुहम्मदाबाद या अन्य जगहों के लिए लोग जा रहे हैं। इस पीपा पुल के अभी तक निर्माण व चालू नहीं होने से नदी विचरण करने वाले नाविकों की खूब चांदी कट रही है। 

मजबूरी में नाव से नदी पार करने वालों से नाविकों ने महंगाई के दौर में मनमाना चार्ज वसूला जा रहा। इसको लेकर मुसाफिरों व नाविकों के बीच आए दिन नोकझोंक को कभी भी संघर्ष में तब्दील हो सकती है। हालांकि विभाग की माने तो इस वर्ष गंगा स्पान (चौडाई) आवश्यकता से अधिक बढ़ गई है, जिसके चलते लगने वाला पीपे 106 की बजाए 120 की जरूरत महसूस कर रहा है।

बहरहाल विभाग के द्वारा सभी पीपों को जोड़ दिया गया है। बस चौदह पीपो की कमी विभाग व जनता को खल रही। दोनों तहसीलो सहित किसान, छात्र-छात्राएं, सरकारी व निजी नौकरी पेशा, अधिवक्ता, वादकारी, व्यापारियों आदि का पूर्व में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आना जाना होता रहा है। पैट्रून के निर्माण पूरा करने को लेकर लोनिवि खंड तृतीय के अवर अभियंता महेन्द्र ने बताया कि कम पड़ रहे शेष चौदह पैट्रून पीपा लाया जा रहा है। उम्मीद है कि इसके आने के उपरांत इसे आपस में जोडकर जल्द पैट्रून ब्रिज को चालू कर दिया जायेगा।

'