Today Breaking News

वाराणसी में महिला की सिर कूचकर हत्‍या, फारेंसिक टीम और डाग स्‍क्‍वाड जांच में जुटी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव में गुरुवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर खुन से लथपथ महिला की लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने महिला के सिर और चेहरे को इस तरह कूंचा था कि काफी देर तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी। 

बाद में मृतका के भाई राजकुमार ने उसकी शिनाख्त अपनी विधवा बहन मीना कुमारी (40) वर्ष के रूप में किया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस फारेंसिक और डाग स्क्वाड की टीम के साथ जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस और लोगों के अनुसार संभवतः महिला की हत्या संपत्ति विवाद को लेकर किया गया है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अनौरा गांव निवासी स्वर्गीय मताब चौहान की पुत्री मृतका मीना कुमारी की शादी आज से 20 वर्ष पूर्व जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना मुरादगंज निवासी स्वर्गीय हीरालाल के साथ हुई थी। शादी के 10 वर्ष बाद मृत महिला के पति की मौत हो गयी उसके बाद से ससुराल में पारिवारिक वाद विवाद होने लगा। इससे तंग आकर महिला मायके में अपने इकलौते पुत्र गोलू के साथ अलग मकान बनाकर रहने लगी। मृतका एक माह पूर्व अपने ससुराल गयी थी और बुधवार को ही पुनः मायके वापस लौटी थी और उसी रात अज्ञात हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।

ग्रामीणों के अनुसार आज सुबह गांव के लोग टहलने निकले थे तो एक निजी संस्था के प्लाट के चारदीवारी के पास महिला की खून से लथपथ लाश को देखकर शोर मचाना शुरू किया। जिससे काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। सिर और चेहरा कुचल दिये जाने के कारण काफी देर तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। गांव में इस बात की चर्चा रही कि मृतका महिला ने ससुराल की अपनी कुछ जमीन पूर्व में बेच दिया था। शेष जमीन को बेचने का प्रयास कर रही थी। मृतका का पुत्र गोलू अपने बुआ के घर रामनगर में रहता है पुलिस संपत्ति विवाद सहित हत्या के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

'