सुरक्षा के लिए पांच कालेजों में ठहरेगी फोर्स - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के कुल पांच शिक्षण संस्थाओं पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स ठहरेगी। थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के 49मतदान केंद्रों पर 93 बूथ हैं। जिसमें एक बूथ सादात नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम को माड़ल बूथ बनाया गया है।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी फोर्स आदि को ठहरने के लिए समता इंटर कालेज, समतापीजी कालेज, कृष्ण सुदामा पीजीकालेज, विजय पालीटेक्निक कालेज मरदापुर व लालचंद महाविद्यालय पहाड़पुर पर पुलिस फोर्स के ठहरने की व्यवस्था की गई है। तीन कालेजों पर अर्द्धसैनिक बल और एक कालेज पर सिविल पुलिस व एक कालेज पर होमगार्ड आदि सुरक्षा कर्मी ठहरेंगे।