Today Breaking News

यूपी चुनाव के लिए गाजीपुर से फोर्स रवाना, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव के पहले चरण के नजदीक आते ही सुरक्षा बल की तैयारी तेज हो गई है। 11 फरवरी को पहले चरण के चुनाव को लेकर मतदान होगा। रविवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए गाजीपुर से संबंधित जिलों में पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन से चुनाव आयोग की गाइडलाइन पर एसपी की ब्रीफिंग के बाद फोर्स रवाना की गई। फोर्स रवाना होने के साथ ही जिले के सभी थानों को अतिरिक्त सुरक्षा व निगरानी बरतने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

कोरोना के खतरे के बीच इस बार विधानसभा चुनाव चल रहा है, लिहाजा संक्रमण से बचते हुए चुनावी ड्यूटी को बेहतर तरीके करने की चुनौती है। रविवार को एसपी रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन से गाजीपुर की पुलिस फोर्स बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए हर कदम उठाना है। मतदान कर्मियों, स्थलों और मतदान व्यवस्था की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपने ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं जिससे दूसरे जनपद में गाजीपुर की छवि खराब न हो। अपर पुलिस अधीक्षक देहात रामधारी चौरसिया ने पुलिस कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। 

इसके अलावा कोविड-19 की गाइडलाइन बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग के लिए कहा सभी को किट उपलब्ध करायी गई है। पुलिस कर्मियों से कहा कि पहले चरण में आगरा में निर्धारित समय अपनी आमद कराने के बाद ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे। बता दें कि गाजीपुर की पुलिस पहले चरण में आगरा और शाहजहांपुर में चुनाव कराएगी। प्रथम चरण का चुनाव निपटाने के लिए 1100 से अधिक पुलिस कर्मी रवाना किए गए। 

इसके लिए जिले से 974 पुलिस कांस्टेबल और 127 उप निरीक्षकों को चुनाव डयूटी में लगाया गया है। गैर जनपद में चुनाव के लिए फोर्स रवाना होने लगा है जो एक चरण से दूसरे चरण में भी जाएगा। फोर्स वापसी की उम्मीद द्वितीय चरण के मतदान के बाद होने की उम्मीद है। फोर्स की रवानगी के साथ ही जिला पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी शुरू हो गई है। शहर तथा गांव में बनाए गए पुलिस मित्रों को भी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के अनुसार रवानगी के बाद पुलिस की कमी को देखते हुए अधिक सक्रियता और सजगता का अलर्ट दिया है। थानेदार से लेकर चौकीदार को भी एक्टिव मोड़ पर रहने का निर्देश दिया गया है। शहर से लेकर गांव-गांव तक बनाए गए पुलिस मित्रों को भी सुरक्षा व निगरानी के मोर्चे पर जिम्मेदारी दी गई, जो थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारियों के सीधा संपर्क में होंगे। सबसे अहम भूमिका यूपी 100 अप टीम की होगी। इनकी नियमित ड्यूटी में परिवर्तन किया गया है। 

अपराध नियंत्रण के साथ-साथ टीम चुनाव संबंधी पुलिस प्रक्रिया को भी निपटाएगी। आचार संहिता का अनुपालन भी कराएगी। प्रत्येक वाहन में आचार संहिता से संबंधित बुकलेट भी दी गई है, जिसकी सहायता से टीम के पुलिस कर्मी लोगों को जागरूक भी करेंगे। गली और मोहल्लों में पुलिस की ओर से अपने गुप्त सहयोगी भी तैयार किए गए हैं ताकि निगरानी में कोई कोताही न होने पाए।

'