Today Breaking News

कोहरे ने बढ़ाई रेल यात्रियों की मुसीबत, दर्जनों ट्रेनें फिर लेट, पढ़िए पूरी लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. दो-चार दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लंबी दूरी की ट्रेनें विशेषकर पूर्व दिशा से आने वाली काफी विलंब से दिल्ली पहुंच रही हैं। गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें एक से लेकर साढ़े तीन घंटे की देरी से दिल्ली के स्टेशनों पर पहुंची। बुधवार को दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची थीं। कई ट्रेनें पांच घंटे से भी ज्यादा विलंब थीं।

बुधवार को स्थिति कुछ बेहतर रही, लेकिन हमसफर, पूर्वा सहित कई ट्रेनें देरी से पहुंची। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, पुरुषोत्तम, महाबोधि, रीवा एक्सप्रेस, व श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। दरभंगा हमसफर क्लोन, सहरसा हमसफर क्लोन, कैफियत एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व मालवा एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे, प्रयागराज हमसफर, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व श्रमशक्ति एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। 

नार्दन रेलवे के सीपीआरओ द्वारा जारी सूची के मुताबिक ट्रेन नंबर- 12429 नई दिल्ली -लखनऊ के बीच संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियत समय से 3 घंटे लेट चल रही है। ट्रेन नंबर-12371 बीकानेर सुपरफास्ट कोहरे के कारण अपने नियत समय से ढाई घंटे देरी से चल रही है।

ट्रेन-12557 आनंदविहार संपर्क क्रांति करीब चार घंटे लेट चल रही है। ट्रेन संख्या-12877 नई दिल्ली गरीब रथ भी पांच घंटे देरी से चल रही है। इसी तरह ट्रेन संख्या-12393, 12303, 12367, 12309, 12301, 12423, 12313, 12581, 20801, 22823, 12349, 12877, 12621, 12723, 12155, 11841, 12485, 12715, 12627, 13257, 12557 आदि ट्रेनें अपने नियत समय से लेट चल रही हैं।

'