Today Breaking News

सुबह छाया रहा कोहरा, दोपहर में धूप खिलने से मिली राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम का मिजाज मंगलवार को भी बदला रहा। सुबह देर तक कोहरे की चादर तनी रहने से दृश्यता कम होने के कारण चालक लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाते दिखे। दोपहर करीब बारह बजे धूप निकली जिससे लोगों ने राहत महसूस की। 

हालांकि शाम होते ही गलन की वजह से ठिठुरन बढ़ गई। मंगलवार को भी कोहरे का कहर बना रहा। कोहरे का प्रभाव इस कदर था कि राजमार्गों पर कुछ दूर की वस्तु भी साफ नजर नहीं आ रही थी। इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ी। चालक चाहकर भी वाहनों की रफ्तार तेज नहीं कर सके। सुबह ठंड और गलन की वजह से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों से ढंके रहे। कई जगहों पर सड़कों पर सुबह सन्नाटा छाया रहा। 

काम पर जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। आसमान में धुंध की वजह से दिन में काफी देर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। इसके चलते कई जगहों पर दोपहर तक दुकानों पर ग्राहक कम पहुंचे थे। करीब बारह बजे धूप निकली तो लोगों ने कुछ राहत महसूस की। 

शाम ढलते ही एक बार फिर गलन का प्रभाव बढ़ जाने पर कपकपी बनी रही। कोहरा एवं गलन की वजह से कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्लेटफार्म पर यात्रियों को ठिठुरे बैठे देखा गया। शहर में कुछ जगहों पर बीते कुछ दिनों से अलाव न जलवाए जाने से गरीब तबके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग स्वयं की व्यवस्था से अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का जतन कर रहे हैं। मौसम की खराबी से आलू एवं सरसों की फसल को लेकर किसान चिंतित हैं।

'