दूल्हे के चाचा की हत्या में पांच लोग गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर थाना क्षेत्र के अईठी- गोईठी गांव आई बारात के दौरान नाचने को लेकर हुई मारपीट के मामले दूल्हे के चाचा की मौत के मामले में पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों को गहमर स्टेशन के पास से धर दबोचा। दुल्हन द्वारा पहचान के बाद उनको चालान कर जेल भेज दिया गया।
गत 15 फरवरी की रात अईठी गोइठी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नर्तकी के साथ नाच को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बरातियों से मारपीट की। इस घटना में दूल्हे के चाचा नंदलाल राम की मौके पर ही मौत हो गई थी।
गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल ने बताया कि दुल्हन की तहरीर पर गांव के नौ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पांच आरोपियों आदेश राम, मनीष कुमार, अजीत राम, अरविंद कुमार राम और रविंद्र कुमार राम को गिरफ्तार कर पहचान के बाद चालान कर दिया गया। भीड़ में मारपीट हुई है तो मुख्य आरोपी कोई नहीं होता। जल्द चार अन्य आरोपियों को दबोचा लिया जाएगा।