पसंद नहीं आई भाजपा सरकार की तारीफ तो कर दी फायरिंग, चार महिलाओं समेत सात घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बहराइच. चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी के दौरान मामला तूल पकड़ गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। घटना में चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को सीएचसी चर्दा लाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। इसके बाद इलाकाई पुलिस हरकत में आई। मामले में आधा दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया।
जिले के नवाबगंज इलाके के फुलटेकरा गांव निवासी गुरुप्रसाद के घर लोग चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान राकेश वर्मा भी अपने साथी भांटे, जगदीश, संतोष, हृदयराम व पिंटू के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में चुनावी मुद्दे को लेकर बहस होने लगी।
आरोप है कि राकेश व उनके साथी सपा के पक्ष में मतदान करने की बात कहने लगे तो ग्रामीण विरोध कर भाजपा सरकार में हुए कार्यों की सराहना करने लगे। इससे नाराज राकेश आदि की दूसरे पक्ष से कहासुनी गाली-गलौज शुरू हो गई और देखते-देखते मामला मारपीट में बदल गया। सपा समर्थकों ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठी-डंडे चलाए। एकत्रित ग्रामीणों के विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं गईं। गोली लगने से निर्मला, घनश्याम, रीता, सावित्री, सुबेदार, ममता व महेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मामले में चुप्पी साधे रही। पुलिस कार्रवाई में विलंब होता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को दी। इसके बाद आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। सीओ जंगबहादुर यादव ने बताया कि आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।