Today Breaking News

मऊ में मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास के खिलाफ आचार संहिता का FIR दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. थाना दक्षिण टोला पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को साढ़े आठ बजे रात को थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मिर्जा हादीपूरा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। 

इस दौरान अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी का पांच गाड़ियों का काफिला चुनाव प्रचार करते हुए जा रहा था। पुलिस ने सभी वाहनों को रोकवाया और परमिशन का कागजात मांगा। इस पर वह कागजात नहीं दिखा सके। इस पर पांच गाड़ियों का चालान काटा और अनेक धाराओं में किया मुकदमा दर्ज कर लिया। 

बता दें कि सुभासपा की ओर से मुख्तार अंसारी को सदर से चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल चुकी है। 22 सदस्यीय टीम जल्द ही बांदा जेल जाने वाली है। अभी टीम जेल नियमों के अनुसार दाखिल होने के लिए कागजात जुटाने में लगी है। उनके अधिवक्ता दारोगा सिंह का कहना है कि प्रक्रिया पूरी होते ही वह लोग बांदा जेल को रवाना हो जाएंगे।

पिता-पुत्र के एक ही सीट से नामांकन करने के निकाले जा रहे सियासी मायने

पूर्वांचल की चर्चित विधानसभा 356 मऊ सदर पर विधायक मुख्तार अंसारी व उनके बेटे अ8बास अंसारी दोनों लोग नामांकन करेंगे। यह दावा गाजीपुर में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नामांकन के दौरान शुक्रवार को किया। इसकी पुष्टि करते हुए मुख्तार अंसारी के अधिवक्‍ता दारोगा सिंह ने बताया कि मुख्तार के नामांकन पेपर को पूरा कराने के लिए बांदा जेल से प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। 

पिता-पुत्र के एक साथ नामांकन करने से सियासी बाजार गर्म हो गया है कि अब माफिया विधायक मुख्तार अपनी विरासत बेटे को सौंपने की तैयारी में हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से मुख्तार अंसारी ने 356 मऊ सदर विधानसभा से चुनाव लड़ा था तो उनके बड़े बेटे अब्‍बास अंसारी ने बसपा से ही घोसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा।

'