मऊ में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR
गाजीपुर न्यूज़ टीम. मऊ. समाजवादी पार्टी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी व पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के विरूद्ध बुधवार की दोपहर मुहम्मदाबाद के उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट डा. कन्हैया ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपाधीक्षक घोसी राजीव प्रताप सिंह ने नदवासराय चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर को पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल वाहनों की वीडियो का अवलाेकन कर प्राथमिकी कोविड-19 एक्ट, धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कराने का आदेश दिया है। वलीदपुर प्रतिनिधि के अनुसार सपा प्रत्याशी चौहान समर्थकों संग आजमगढ़ से विधानसभा क्षेत्र घोसी का भ्रमण करने आ रहे थे। उनके जुलूस में अनुमन्य तीन वाहन से अधिक एवं बिना अनुमति के 70-80 वाहन थे। समर्थकों की संख्या में भी लगभग 200-250 रही।
जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उम्मनपुर में उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट डा. कन्हैया ने उनके काफिला को दोपहर 12:40 बजे हमराहियों संग रोका। उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट ने पूर्व मंत्री सहित अज्ञात 200-250 समर्थकों के विरूद्ध कोविड-19 एक्ट, आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में मुहम्म्दबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। घोसी प्रतिनिधि के अनुसार काफिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में सरायगंगा पब्बी में घोसी एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ आरपी सिंह, कोतवाल नागेश उपाध्याय एवं नदवासराय चौकी प्रभारी ने सभी को रोक लिया। काफी नोकझोंक के बाद काफिला आगे बढ़ा हालांकि कुछ वाहन वापस हो गए। एसडीएम एवं सीओ ने जुलूस की बनाई गई वीडियो के आधार पर वाहनों एवं समर्थकों को चिंहित कर पुलिस को मुकदता दर्ज कराए जाने का आदेश दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस तहरीर तैयार कर रही थी।
व्यय पर्यवेक्षक को भेजी गई वीडियो
विधानसभा क्षेत्र घोसी के उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट डा. एसके राय ने फोरलेन पर पकड़ी मोड़ केे समीप पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल 42 वाहनों, उन पर लगे झंडे एवं बैनर की वीडियो बनाया। उन्होंने यह वीडियो वरिष्ठ कोषागार अधिकारी एवं व्यय पर्यवेक्षक को प्रेषित कर दिया है। व्यय पर्यवेक्षक वाहनाें की संख्या के आधार पर जुलूस में व्यय राशि का आकलन कर प्रत्याशी के चुनाव व्यय में शामिल करेंगे।
दारा सिंह चौहान के विरुद्ध 2017 में भी दर्ज था मुकदमा
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान सहित आठ लोगों के विरुद्ध पिछले विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। जो अभी विचाराधीन है। क्षेत्र में सन् 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ बगैर अनुमति के रोड-शो किया था। इसमें तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। वर्तमान में दारा सिंह चौहान दल-बदल करते हुए सपा में शामिल हो गए हैं। और सपा ने घोसी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।