महिला दारोगा और सिपाही में मारपीट, बीच-बचाव करने वाले को पिटा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के गाई चट्टी पर ठेला हटाने के विवाद में छुट्टी पर घर आई महिला दारोगा और सिपाही के झगड़े का बीच-बचाव करने गए अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी गई। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
प्रयागराज में तैनात गाई निवासी महिला दारोगा अर्चना चौबे अपने जीजा व अधिवक्ता सत्यप्रकाश मिश्रा के साथ चार पहिया वाहन से ड्यूटी के लिए जा रही थीं। इसी दौरान गाई चट्टी पर पीएसी में तैनात सिपाही श्यामसुंदर के परिवार के लोग सड़क पर ठेला लगाकर टेंट हाउस पर समान उतार रहे थे। ठेला हटाने के विवाद में गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू हो गई।
इसमे महिला दारोगा अर्चना चौबे सहित उनकी बहन वंदना चौबे, जीजा सत्यप्रकाश मिश्रा सहित दूसरे पक्ष के पीएससी में सिपाही श्यामसुंदर, ईशु घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। अधिवक्ता सत्यप्रकाश मिश्रा की तहरीर पर पीएससी में तैनात सिपाही श्यामसुंदर सहित ईशु, बृजमोहन, मुन्ना राम, गौतम के खिलाफ एवं नंदकिशोर राम की तहरीर पर महिला दरोगा अर्चना चौबे, वंदना चौबे, सत्यप्रकाश मिश्रा के खिलाफ मारपीट एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए अधेड़ कृष्णानंद चौबे को दुकान से खींचकर दर्जन भर युवकों ने मिलकर पिटाई कर दी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।