Today Breaking News

कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को झटका, चुनाव आयोग ने प्रचार पर लगाया बैन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता और वाराणसी की पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी अजय राय को पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजकन टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. 3 फरवरी को दिए गए विवादित बयान मामले में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है और 24 घंटे के लिए प्रचार पर बैन लगा दिया है. यानी 24 घंटे तक कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं.

चुनाव आयोग ने वाराणसी की पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 26 तारीख सुबह 8 बजे से प्रतिबन्ध लागू किया है. पीएम मोदी और सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर राजद्रोह, आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य आरोपों के मामले में चुनाव आयोग ने बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. रिटर्निंग अफसर सहित चार सदस्यीय दल की जांच में मामला सही पाया गया था.

बता दें कि अजय राय के खिलाफ फूलपुर थाने में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. अमर्यादित भाषा का प्रयोग, राजित तारा गांव में बगैर अनुमति के जनसभा सहित अन्य आरोपों में फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के उप निरीक्षक रामकृष्ण यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, भड़काऊ भाषण पर आरओ से तीन दिन में जांच कराई गई थी. अजय राय को नोटिस देकर जवाब मांगा गया.

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने तीन फरवरी को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अजय राय के मुताबिक, उन्होंने सात मार्च के बाद देश से योगी-मोदी नहीं बल्कि राशन की दुकानों पर मिल रहे खराब नमक को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. बता दें कि अजय राय कांग्रेस के तरफ से पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं. यही नहीं, वह 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के विपक्ष में कांग्रेस के तरफ से प्रत्याशी भी रहे थे और बुरी तरह हार मिली थी.

'