पुलिस ने सीज किया बसपा का प्रचार वाहन, बिना परमिशन हो रहा था चुनावी प्रचार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शुक्रवार को गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर नसीरपुर गांव के पास से स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के समय, बिना परमिशन के प्रचार करते पाए जाने पर बहुजन समाज पार्टी के एक मैजिक प्रचार वाहन को सीज कर दिया।
परमिशन के लिए एसडीएम को दिया गया था आवेदन
जिसके बाद वाहन छुड़ाने को लेकर कुछ बसपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से वाहन छोड़ने का की मांग करने लगे। उनका कहना था कि वाहन की परमिशन के लिए उप जिलाधिकारी के यहां आवेदन दिया गया है। कुछ ही देर में वह अप्रूव हो जाएगा।
किसी को भी आदर्श आचार संहिता के दायरे से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा
जिस पर थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बसपा कार्यकर्ताओं को बताया कि जिस समय वाहन पकड़ा गया। उस समय वह बिना परमिशन के प्रचार प्रसार कर रहा था। इसलिए सीज कर दिया गया है। अब बाद में अगर परमिशन बनकर आता भी है, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। किसी को भी आदर्श आचार संहिता के दायरे से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।