Today Breaking News

करने जा रहे हैं यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर, आज से अनिवार्य हो जाएगी ये व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. यमुना एक्सप्रेस वे पर अब बिना फास्टैग गुजरने पर दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है। मांट टोल प्लाजा पर सोमवार से फास्टैग कैशलेस पूरी तरह से लागू हो रहा है। इसके बाद अब ऐसे वाहन परेशानी का सबब बनेंगे, जिनके पास अभी फास्टैग की सुविधा नहीं है। यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर होकर निकलने वाले वाहनों से फास्टैग अनुपालन कराने की व्यवस्था की गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देशभर में फास्टैग सर्विस को अनिवार्य कर चुका है। अब लगभग सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग सर्विस के तहत टोल टैक्स वसूला जा रहा है। लेकिन जेपी द्वारा संचालित यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर बीते वर्ष 22 जून को पहली बार दोनों ओर दो-दो लेन पर फास्टैग सर्विस शुरू हो सकी थी। 

मांट टोल प्लाजा प्रबंधक आरबी सिंह का कहना है कि मांट टोल पर दोनों ओर की सभी लेन को फास्टैग कर दिया गया है। सोमवार से फास्टैग कैशलेस को पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। अब इन लेन में फास्टैग लगे वाहन ही गुजर सकेंगे। आपरेशन प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर होकर रोजाना करीब 24 हजार वाहन दोनों ओर से निकल रहे। इनमें करीब 18 हजार वाहन ही फास्टैग हैं।

अभी ये है टोल टैक्स

मांट टोल से टोल टोल टैक्स वाहन प्रकार

-मथुरा-आगरा-अलीगढ़-ग्रेटर नोएडा

दो-तिपहिया-75-145-75-135

कार-155-295-155-275

हल्के भारी वाहन-240-460-240-425

बस-ट्रक-485-930-485-865 

'