Today Breaking News

डीएम ने कार्मियों के प्रशिक्षण की तैयारी जांची, सुधार को निर्देश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पीजी कालेज का जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने निरीक्षण कर इंतजाम परखे। 

उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण 24 फरवरी 2022 से 1 मार्च 2022 तक सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु सभी विधान सभाओ हेतु 7 बूथ बनाये गए हैं। सम्बन्धित विधान सभा के कार्मिक अपना पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण स्थल के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने ईवीएम के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि सात मार्च को होने वाले चुनाव के लिए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दूसरे चरण का आगाज 24 फरवरी से 1 मार्च तक होगा। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय को द्वितीय परीक्षण में शामिल किया जाएगा। पीजी कालेज के कक्षों में दो पालियों में मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण विधानसभावार कराएंगे।

गाजीपुर जिले में 3090 बूथों पर डयूटी करने के लिए अधिकारियों के निगरानी में मास्टर ट्रेनर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण के साथ ही जिले से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मी प्रशिक्षण लेने के साथ ही बैलेट पोस्टल से मतदान भी कर सकेंगे। 

प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली में अपराह्न् दो बजे से सायं पांच बजे तक पीठासीन के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कार्मिकों को अब अंतिम रुप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 विधानसभा क्षेत्रों के 3090 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने वाले कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण देने की तैयारी हो रही है। 

सीडीओ/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। सभी कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट चलाने का तरीका भी सिखाया जाएगा। दोनों पालियों में प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अमरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव , परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास संस्थान आदि उपस्थित थे।

'