Ghazipur News : डोर-टू-डोर मतदाता पर्ची का वितरण करें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तहसील के सभागार में बृहस्पतिवार को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बीएलओ के साथ बैठक हुई। इसमें मतदाता सूची के आधार पर घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर जागरूक करने, मतदाता पर्ची का वितरण करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने कहा कि मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करें। डोर-टू-डोर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करें। मतदान दिवस से पूर्व प्रत्येक मतदाता के पास उनकी पर्ची हर हाल में पहुंच जानी चाहिए। जिससे मतदाता को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बताएं कि अगर आपको आपके क्षेत्र में खड़े उम्मीदवारों में से कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप उस दशा में नोटा का प्रयोग करते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण के दौरान अगर कोई एब्सेंट मृतक शिफ्टेड पाया जाता है या मौके पर नहीं मिलता है तो उसकी सूची तैयार कर कार्यालय में जमा कराई जाएगी जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर विनोद कुमार रजिया सुल्ताना नसरीन बानो रीता सरिता देवी विद्याधर रामकृष्ण राम कौशल्या देवी विजेंद्र राम अनिल कुमार यादव राकेश कुशवाहा आदि मौजूद थे।