Today Breaking News

6306 करोड़ में होगा पूर्वोत्तर रेलवे का विकास, पूर्वांचल में बिछेगा नई रेल लाइनों का जाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के समग्र विकास के लिए वित्त मंत्रालय ने आम बजट में इस बार 6306 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। पिछले वर्ष की तुलना में 2022-23 के आम बजट में पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में 41 फीसद अधिक धन आया है। पिछली बार 4467 करोड़ रुपये मिला था। बजट से नई रेल लाइन हो या पटरियों की मजबूती। दोहरीकरण हो या यात्री सुविधाएं। सभी क्षेत्रों में प्रगति होगी।

रेल लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन अन्य निर्माण व यात्री सुविधाओं के नाम पर मिला धन

दोहरीकरण और तीसरी लाइन में आएगी तेजी : बजट में सबसे अधिक धन दोहरीकरण और तीसरी लाइन के लिए 2192 करोड़ रुपये मिला है। पिछले साल 1786 करोड़ रुपये मिला था। ऐसे में गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर और भटनी-औंड़िहार दोहरीकरण तथा कुसम्ही-गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

सहजनवां-दोहरीघाट व खलीलाबाद-बहराईच रेल लाइन निर्माण में आएगी तेजी

नई रेल लाइन के लिए 535 करोड़ रुपये मिला है। सहनवां-दोहरीघाट और खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन निर्माण में भी तेजी आएगी। इन दोनों रेल लाइनों के लिए पहले ही 20-20 करोड़ मिल चुका है। रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है। मंत्रालय ने यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण का भी ख्याल रखा है। यात्री सुविधाओं के लिए 512.23 तथा कर्मचारी कल्याण से संबंधित कार्य के लिए 15.33 करोड़ धन आवंटित हुआ है। यात्री सुविधाओं के मद में पिछले साल की अपेक्षा करीब 30 प्रतिशत अधिक धन मिला है। इस बजट से स्टेशनों पर्याप्त संख्या में स्वचलित सीढ़ियां, लिफ्ट, अत्याधुनिक प्रतीक्षालय और खानपान यूनिट की सुविधाओं का विकास होगा।

इन कार्यों के लिए मिला धन (करोड़ रुपये में)

  • नई रेल लाइन -535
  • आमान परिवर्तन - 262
  • दोहरीकरण व तीसरी रेल लाइन - 2192
  • रेल पथ नवीनीकरण - 370
  • आरओबी व आरयूबी निर्माण - 331
  • समपारों का रखरखाव व उन्नयन कार्य - 103
  • पुलों का सुदृढ़ीकरण - 100
  • सिग्नल एवं दूर संचार कार्य - 69.5
  • अन्य विद्युत कार्य - 924
  • कंप्यूटरीकरण कार्य - 3.65
  • रोलिंग स्टाक कार्य - 127
  • लिज्ड परिसंपत्तियों से संबंधित कार्य - 552
  • मशीन एवं प्लांट कार्य - 18.8
  • अन्य विशेष कार्य - 32.9
  • कारखानों का कार्य - 41.42
  • यातायात सुविधाओं का कार्य - 88.45
  • यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्य - 512.23
  • कर्मचारी कल्याण से संबंधित कार्य -15.33
  • कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य - 7.5।

'