Today Breaking News

विधायक सुभास पासी की पत्नी और जिपं अध्यक्ष सपना सिंह का काफिला रोका, वाहन में तोड़-फोड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के इकरा गांव में शनिवार को मनबढ़ युवकों ने भाजपा व निषाद पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवार सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी व जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की गाड़ी रोककर नारेबाजी की। पीछे चल रहे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश उर्फ पप्पू सिंह की गाड़ी का शीशा व प्रचार गाड़ी का माइक तोड़ दिया। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने सादात थाने में तीन नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

विधायक की पत्नी रीना पासी व जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एक ही गाड़ी से प्रचार में लगी थें। गौरा गांव में प्रचार कर गाड़ी ज्यों ही इकरा गांव में पहुंची पहले से खड़े सात-आठ युवकों ने रोक दिया और विरोध में नारेबाजी करने लगे। मामला बिगड़ता देख साथ में चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उस गाड़ी को आगे निकलवाया, लेकिन पीछे चल रहे पूर्व जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी का शीशा लाठी मारकर तोड़ दिया। 

इकरा गांव में उपद्रवियों द्वारा एकगाड़ी तोड़े जाने के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक सुभाष पासी की पत्नी की गाड़ी रोके जाने की सूचना मिली है। तहरीर मिली मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।-बलिराम प्रसाद, क्षेत्राधिकारी, सैदपुर।

पीएम-सीएम के पोस्टर फाड़ने के चार आरोपित गिरफ्तार

खानपुर क्षेत्र के सराय सुल्तान गांव में मुख्यमंत्री के चुनावी पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सराय सुल्तान गांव में पार्टी का प्रचार करते हुए भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के उम्मीदवार विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी के काफिले को युवकों ने रोक लिया था। 

युवकों ने नारेबाजी करने के साथ ही पोस्टर फाड़ डाले और नारेबाजी की। युवकों ने विधायक का विरोध किया और भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी अपशब्द कहा। खानपुर पुलिस ने स्वत: मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। खानपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा के महिला प्रचारकों सहित कार्यकर्ताओं का रास्ता रोककर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व विधायक का पोस्टर बैनर फाड़ दिया था। वायरल वीडियो के आधार पर सोनू यादव, संदीप यादव, विकास यादव, सुनील यादव निवासी सराय सुल्तान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी युवकों को चिह्नित किया जा रहा है।

'