वाराणसी के पिंडरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बोले, मोदी-योगी को नमक में दफनाया जाएगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है। अब वाराणसी के पिंडरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सात मार्च को बनारस में मतदान के दिन नमक के साथ जमीन में गाडऩे की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैैं। इस मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
इस संबंध में अजय राय ने सफाई दी है कि वायरल वीडियो फर्जी है और मेरी बातों को गलत ढंग से पेश किया गया है। उन्होंने योगी-मोदी को नहीं बल्कि राशन की दुकानों पर मिल रहे खराब नमक को सात मार्च के के बाद मिटटी में मिलाने की बात कही है। वह योगी और मोदी को सत्ता से हटाने की बात कह रहे थे। सरकार चाहती है, गरीबी नहीं गरीब ही खत्म हो जाएं।
वीडियो में अजय राय योगी सरकार की ओर से मुफ्त राशन में खराब नमक दिए जाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैैं। वह लोगों से कह रहे हैैं कि उस नमक को जुटा करके रखें। सात मार्च को वह मोदी-योगी के साथ जमीन में गाडऩे के काम आएगा। उस नमक की सही उपयोगिता वही होगी। गौरतलब है कि राय दो बार वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।