Today Breaking News

गाजीपुर में आचार संहिता की उड़ीं धज्जियां, नगर पंचायत कार्यालय में बांटी मिठाईयां, EO बोले- पता नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर केे सैदपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के सैैदपुर नगर में जनसंपर्क अभियान में पहुंचे थे। वे बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में सपा के कार्यकर्ताओं को चाय, नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई। 

बताते हैं कि इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी। नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे स्थानीय नगर निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगर पंचायत ऑफिस में स्वागत

यह सारा आयोजन चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन और सपा कार्यकर्ता शशि सोनकर ने कराया था। स्थानीय लोग आपस में चर्चा करतेे रहे। स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पंचायत ऑफिस में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि मैं नगर पंचायत कार्यालय में नहीं हूं। ऑनलाइन मीटिंग अटेंड कर रहा हूं। मामले की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी सैदपुर ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्टेटिक टीम द्वारा जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई होगी।

'