Today Breaking News

कन्यादान राशि अब 1 लाख, हर परिवार में एक सदस्य को नौकरी : CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उज्ज्वला के प्रत्येक लाभार्थी को हर दीपावली में गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। परिवहन निगम की बस में 60 साल और इससे ऊपर की महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था भी करेंगे। चुनाव के बाद दो करोड़ विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे। अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में 51 हजार रुपये कन्यादान को देते हैं, अब यह राशि एक लाख रुपये होगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को अंबेडकरनगर, अकबरपुर और बलिया में चुनावी सभा की। बलिया के हल्दी भरसौता में कहा, जब तक मैं हूं बलिया के लोगों को चि‍ंता करने की जरूरत नहीं है। बलिया का स्वभाव मुझसे मेल खाता है। कहा, 2003 से 2017 तक सपा और बसपा की सरकार रही। इस दौरान उनके मुख्यमंत्री कुल मिलाकर जितनी बार बलिया नहीं आए, मैं अकेले पांच साल के अंदर उतना आ गया। कहा, पहले बिजली की दशा क्या थी, सबको याद है। बिजली के जाति और मजहब हुआ करते थे। ईद और मोहर्रम पर बिजली दी जाती थी, दीपावली, होली और दशहरा में गायब रहती थी। अब सभी को बिना भेदभाव बिजली मिल रही है।

प्रदेश में 1.43 करोड़ गरीबों को फ्री विद्युत कनेक्शन दिए गए। हर घर में शौचालय बनवाए। राशन के लिए पहले गरीबों को परेशान होना पड़ता था, अब महीने में दो बार राशन मिल रहा है। उसके साथ रिफाइंड आयल व चना भी दिए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार ने डबल योजनाओं का लाभ दिया है। हमारी सरकार में अयोध्या और काशी में दीपोत्सव होते हैं। किसानों के लिए भी व्यवस्था होगी। उन्हें ङ्क्षसचाई सुविधा मिलेगी। हर छात्र-छात्रा को फ्री में स्कूटी देंगे।

इसके पहले अंबेडकरनगर के कटेहरी में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने अराजकता, गुंडागर्दी, दंगे कराकर प्रदेश का विकास नहीं होने दिया। उनकी करतूतों से प्रदेश बदनाम हो गया। अब तमंचा लेकर चलने वाले सपा के गुंडे भाजपा शासनकाल में हनुमानजी की गदा लेकर घूम रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में ये लोग अयोध्या में कारसेवा करते दिखेंगे। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए समर्थन मांगने आपके बीच में आए हैं। कहा कि अंबेडकरनगर प्रख्यात समाजवादी चि‍ंतक डा. राम मनोहर लोहिया की जन्मभूमि है, लेकिन सपा अपने शासन में इसी धरती का विकास करना भूल गई।

लोहिया कहते थे कि सच्चे समाजवादी का संपत्ति से कोई वास्ता नहीं होना चाहिए, लेकिन आज के कथित समाजवादियों ने समाजवाद की परिभाषा ही बदल दी है। मौजूदा समाजवाद सैफई खानदान तक सिमट गया है। मुख्यमंत्री ने अकबरपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि गुंडों, माफिया, अराजक तत्वों, भ्रष्टाचारियों के लिए ही हमने बुलडोजर बनवाया है। यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी बनाता है और गुंडों, माफिया को रगड़ते हुए आगे बढ़ जाता है।

'