45 करोड़ के गबन का आरोपित केनरा बैंक मैनेजर गिरफ्तार, ग्राहकों के खातों से निकाली थी रकम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने केनरा बैंक में हुए 45 करोड़ के गबन के मामले में फरार निलंबित बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अखिलेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने उसके पास से 84 हजार रुपये, एक कार, पिस्टल सात मोबाइल फोन और छह पैन ड्राइव बरामद की हैं।
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मैनेजर अखिलेश कुमार पीपी कालोनी ऐशबाग का रहने वाला है। वह एलडीए कालोनी स्थित बैंक में मैनेजर था। बीते साल 31 जनवरी 2021 को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार मीणा ने अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय ने बताया कि बीते साल बैंक के एक ग्राहक ने शिकायत की थी कि उसके खाते से गलत तरीके से रुपये निकल रहे हैं। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने पड़ताल की तो मैनेजर अखिलेश की भूमिका संदिग्ध मिली। जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई।
अखिलेश ने गलत तरीके से कई ग्राहकों समेत और बैंक से 45 करोड़ रुपयों का गबन किया। कई अन्य लोगों की मिली भगत के बारे में भी पता चला। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। अखिलेश फरार हो गया। उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की की कार्यवाही के लिए नोटिस चस्पा की गई। डुग्गी पिटवाई गई। सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपित को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।