Today Breaking News

बुलेट ट्रेन से जुड़ेंगे उत्तर प्रदेश के 3 बड़े शहर, दिल्‍ली से कुछ घंटों में तय होगा सफर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बड़े टूरिस्‍ट शहरों को हाई स्‍पीड ट्रेन से जोड़ने की योजना है. दिल्‍ली से इन शहरों के लिए 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. इन परियोजनाओं के पूरा होने पर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से उत्तर प्रदेश के इन शहरों की दूरी महज कुछ घंटों में ही तय की जा सकेगी. 

दरअसल, केंद्र और राज्‍य सरकार ने दिल्‍ली से वाराणसी, दिल्‍ली से अयोध्‍या और दिल्‍ली से आगरा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है. इन शहरों के बीच हाई स्‍पीड चलने पर दिल्‍ली से अयोध्‍या, वाराणसी और आगरा जाना बेहद आसान और सुखद हो जाएगा. फिलहाल सर्वे के साथ ही इसका खाका तैयार किया जा रहा है. वित्‍तीय लागत का भी आकलन किया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो तीनो बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर लाखों करोड़ रुपेय की लागत आ सकती है.

केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच दिल्‍ली को वाराणसी से बुलेट ट्रेन से जोड़ने पर सहमति बनी है. दिल्‍ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर कुल 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. अभी तक की योजना के अनुसार, दिल्‍ली से वाराणसी के बीच 12 स्‍टेशनों पर हाई स्‍पीड ट्रेन का ठहराव होगा. 

बता दें कि दिल्‍ली से वाराणसी की दूरी तकरीबन 865 किलोमीटर है और ट्रेन से 10 से 12 घंटे में एक से दूसरे शहर पहुंचा जा सकता है. बुलेट ट्रेन के चलने से 4 घंटे में ही दिल्‍ली से वाराणसी की यात्रा संभव हो सकेगी. इससे एक ओर जहां आमलोगों और पर्यटकों को सहूलियत होगी, वहीं व्‍यापा-व्‍यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा.

'