आजमगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं BSP प्रमुख मायावती, केंद्र और राज्य सरकार को घेरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में जिले में सियासी घमासान का दौर जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार की दोपहर आजमगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। लालगंज विधानसभा क्षेत्र के ओघनी ग्राम सभा में आयोजित जनसभा में मंच पर बसपा प्रमुख पहुंचींं तो उत्साहित कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी भी की।
आजमगढ़ जिले में बसपा प्रमुख मायावती आजमगढ़ से ही मऊ और बलिया जिले के भी कार्यकर्ताओं में जोश भर रही हैं। वहीं बसपा की इस रैली को विशाल बनाने के लिए संगठन ने पूर्व में ही तैयारी की है।
रोडवेज के समेंदा स्थित वर्कशाप के ठीक बगल स्थित विशाल मैदान को उनके चुनावी रैली के लिए चुना गया था। इस बाबत जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सुबह से ही आयोजन स्थल की ओर पहुंच रहे थे। बसपा प्रमुख दोपहर ढाई बजे से शुरू जनसभा को आजमगढ़ से संबोधन के जरिए मंडल के 31 विधानसभाओं को साध रही हैं।