Today Breaking News

बसपा ने जखनियां में बदला प्रत्याशी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बसपा हाईकमान ने जखनियां विधानसभा सीट पर नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशी बदल दिया। पूर्व विधायक विजय कुमार अब बसपा से उम्मीदवार बनाए गए हैं। 

उन्होंने अंतिम दिन नामांकन कर दिया। बसपा ने करीब एक सप्ताह पहले रूदल कुमार गौतम को उम्मीदवार घोषित किया था। उन्होंने गुरुवार को अपना पर्चा भर दिया। इसके बाद बसपा हाईकमान का पत्र लेकर पूर्व विधायक विजय कुमार भी पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। विजय कुमार जखनियां विधानसभा क्षेत्र से चार बार चुनावी मैदान उतरे थे। 

पहली बार 1996 में जानता दल के कल्पनाथ राम को हराकर विधानसभा पहुंचे थे। 2002 के चुनाव में सपा प्रत्याशी छेदी राम से पराजित हो गए थे। 2007 के चुनाव में बसपा से विजय कुमार ने सपा के गरीब राम को हराकर जखनियां से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए। 2012 के चुनाव में सपा के सुब्बा राम से पुन: पराजित हो गए। 2017 मे वह समाजवादी पार्टी में चले गए। बसपा जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुड़्डू ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर पूर्व विधायक विजय कुमार ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।


'