मामूली विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, मां की तहरीर पर FIR दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव में खंडहर मकान की ईंट रखने के विवाद में छोटे भाई ने धर्मेंद्र यादव (22 वर्ष) पर लोहे की छड़ से मारकर हत्या कर दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया। एसपी रामबदन सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली।
धर्मेंद्र यादव पुत्र स्व नन्हकू यादव चार भाइयों में सबसे बड़ा था। नशेड़ी होने के कारण वह कई बार गांव में चोरी की घटनाओं में पकड़ा गया था। इस वजह से वह गांव में नहीं रहता था। कभी -कभार ही गांव में आता था। उसकी मां विमली देवी धर्मेंद्र सहित अन्य बेटों के साथ रहती थी।
इस समय गांव में स्थित पुराने जर्जर मकान को विमला देवी बेटे राकेश के साथ गिरवा कर उसकी पुरानी ईंट को एक स्थान पर रख रही थी। सोमवार को गांव आया धर्मेंद्र ईंट रखने पर अपनी मां से झगड़ा करने लगा। इसके बाद दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान राकेश ने छड़ से धर्मेंद्र के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह अचेत हो गया। ग्रामीण उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित राकेश को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि मां विमली देवी की तहरीर पर राकेश यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।