Today Breaking News

गाजीपुर करइल में पुलिया निर्माण अधर में, मुश्किल हुआ सफर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करइल क्षेत्र की दो मुख्य सड़कों की पुलिया निर्माण अधर में लटकने से सफर मुश्किलभरा हो गया है। पिछले नौ माह से दोनों मार्गों की पुलिया का निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है।

क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में से प्रमुख समस्या सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवागमन की है । इस करइल इलाके की मिट्टी कुछ इसप्रकार की होती है कि थोड़ी भी बारिश होने पर कच्चे मार्ग की मिट्टी चिपकने से आवागमन करना न सिर्फ कठिन होता है बल्कि फिसलन होती है। कुछ इसी तरह की समस्या से गत वर्ष से ही लोग परेशान हैं। 

कोटवां- लट्ठूडीह मार्ग पर बसनिया के पास तथा भांवरकोल- लट्ठूडीह मार्ग पर अवथहीं गांव के उत्तर क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण न होने से लोगों को बारिश होने पर परेशानी हो रही है। लोकनिर्माण विभाग ने वर्षा ऋतु आने के कुछ पहले इन दोनों क्षतिग्रस्त पुलियों का निर्माण कार्य शुरू कराया। बसनिया के पास वाली पुलिया का आधार तो पड़ा लेकिन बारिश होने से जलजमाव के कारण आगे का कार्य नहीं हो सका। 

वहीं अवथहीं के पास वाली पुलिया के निर्माण के लिए अभी मात्र नींव खोदी जा रही थी कि बारिश शुरू हो गई । दोनों पुलिया के आधार पर जलजमाव होने से लगभग नौ महीने से निर्माण कार्य ठप है । क्षेत्र के साथ ही बलिया और बिहार के काफी लोगों का भी इस मार्ग से आवागमन होता है। ग्रामीण जितेन्द्र सिंह ,मुक्तिनाथ राय, साधू यादव, उमाकांत पांडेय, सत्येन्द्र राय तथा मुन्ना पांडेय आदि ने पुलिया निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।

सहायक अभियंता बोले-

लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर के प्रसाद ने बताया कि जबतक पानी नहीं निकलेगा। हम कुछ भी नहीं कर सकते । पानी निकलने पर ही पुलिया निर्माण का कार्य पुन: शुरू कराया जा सकता है।

'