Today Breaking News

चुनाव बाद बनेगी ताड़ीघाट-बारा हाईवे की दोनों पुलिया - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार को जोड़ने वाला 38.600 किमी लंबा ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124 सी पर रेवतीपुर में दो जगहों पर क्षतिग्रस्त व जर्जर पुलिया निर्माण के लिए छह करोड़ का जारी टेंडर मंजूर हो गया है। चुनाव बाद काम शुरू हो सकता है।

विगत 2016 में हाईवे का सीसी निर्माण शुरू हुआ,पर उस दौरान नोएडा की कार्यदायी संस्था के अनुसार हुए अनुबंध में पुलियों के नए निर्माण की बात नहीं थी,जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने इन जगहों पर पुराने जर्जर पुलों के ऊपर ही सीसी तकनीकी से मार्ग की ढलाई कर दिया ,जिसके कारण वाहनों के गुजरने के दौरान यह पुलिया धीरे - धीरे क्षतिग्रस्त हो गई। 

बावजूद वाहनों का आवागमन जारी रहा। तब लोगों की शिकायत पर तत्कालीन डीएम ने संबंधित को मरम्मत व नए पुल का निर्माण करने का निर्देश दिया था, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह समस्या बनी रही। नेशनल हाईवे डिविजन वाराणसी के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि हाईवे पर तीन नए पुलियों के निर्माण के लिए जारी टेंडर मंजूर हो गया है। सबकुछ ठीक रहा तो चुनावों बाद इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

कार की टक्कर से वृद्ध घायल

खानपुर क्षेत्र के शादि-भादि में सड़क पार कर रहे वृद्ध को एक कार ने टक्कर मार कर फरार हो गया। सोमवार को सुबह बारह बजे औड़िहार बाजार में आए 70 वर्षीय वृद्ध सड़क पार कर रहे थे उसी समय गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। 

राहगीरों ने घायल वृद्ध को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बेहोशी की हालत में वृद्धा का इलाज चल रहा है। धोती कुर्ता पहने वृद्ध नाम नहीं बता पा रहे थे। हॉस्पिटल की ओर से सूचना पाकर पुलिस ने वृद्ध व्यक्ति के इलाज के साथ पहचान कराने की कोशिश में जुट गई है।

'