बनारस, गाजीपुर सिटी स्टेशन समेत इन रेलवे स्टशनों पर टिकट बेचेंगे बुकिंग एजेंट, स्थानीय युवकों को मिलेगा रोजगार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. छोटे स्टेशनों की तर्ज पर रेलवे प्रशासन ने एनएसजी - 3 और एनएसजी - 4 श्रेणी के स्टेशनों पर एसटीबीए के जरिए अनारक्षित टिकट बिक्री करने का निर्णय लिया है। जहां, काउंटरों पर एजेंट रखकर टिकट बिक्री का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा। इस श्रेणी में पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन भी शामिल है। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने संशोधित सर्कुलर जारी कर दिया है।
कम आमदनी वाले स्टेशनों पर एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) के माध्यम से अनारक्षित टिकट की बिक्री होती है। जबकि पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत छोटे स्टेशन (एनएसजी -5 व एनएसजी -6 श्रेणी) और हाल्ट पर तैनात स्टेशन मास्टर को ही गाड़ियों के परिचालन के साथ ही साथ टिकट बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि परिचालन विभाग की व्यावहारिक कठिनाईयों को देखते हुए अब वहा टिकट बिक्री का काम एसटीबीए से कराया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने उक्त योजना में संशोधन करते हुए कुछ अन्य कैटेगरी के रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया है। आदेश के अनुसार प्रारंभिक चरण में एक वर्ष के लिए (प्रायोगिक तौर पर) एजेंट से करार किया जाएगा।
स्थानीय युवकों को रोजगार
रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट कांउटर की कमान एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) सौंपने के पीछे रेलवे प्रशासन का मकसद युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है। उक्त आदेश अमल में लाने के बाद मंडल कार्यालय स्तर पर चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। टिकट बिक्री की आमदनी से एजेंट को कमीशन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में स्थानीय आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। बुकिंग लिपिक (ईसीआरएस) से संबंधित उन्हे काम करने का अवसर मिलेगा।
ये स्टेशन है शामिल
नए सर्कुलर के दायरे में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधीन बनारस स्टेशन, वाराणसी सिटी, सारनाथ, भटनी, गाजीपुर सिटी, सलेमपुर, सुरेमनपुर, प्रयागराज सिटी, थावे, औड़िहार, इंदारा और यूसुफपुर स्टेशन आएंगे है। जबकि इस योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में जौनपुर सिटी, ऊंचाहार, फैजाबाद, शिवपुर, काशी स्टेशन, लोहता, भदोही इत्यादि रेलवे स्टेशन आ सकते हैं।
यूटीएस के माध्यम से जारी करने के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रखे जाने संबधी निर्देश प्राप्त हुए हैं
एन एसजी -5 एवं एनएसजी-6 श्रेणी के स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट (यूटीएस) के माध्यम से जारी करने के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रखे जाने संबधी निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त प्रायोगिक तौर पर एनएसजी -4 एवं एनएसजी -3 स्टेशनों पर भी आवश्यकतानुसार एसटीबीए रखा जा सकता है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर रेलवे सतत प्रयासरत है। इसी क्रम रेलवे द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है।- पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे