सुभाष पासी एक बीमा पॉलिसी की तरह, जनता के जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी - संजीव बालियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के विधायक सुभाष पासी एक बीमा पॉलिसी की तरह है। जो जनता के जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी सहयोग में रहे हैं। यह बातें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आज गाजीपुर में कहा कि सुभाष पासी ने अब तक जिस तरह से सैदपुर विधानसभा ही नहीं पूरे जनपद में गरीब जरूरतमंदों के शव मुंबई से उनके घर पर हवाई जहाज द्वारा मुफ्त में भिजवाने का कार्य अक्षर फाउंडेशन के माध्यम से किया है। वह काबिले तारीफ है।
दुख में शामिल होना बड़ी बात होती है
किसी के सुख में शामिल ना हो तो कोई बात नहीं। लेकिन दुख में सहयोग करना बड़ी बात होती है। शुक्रवार को गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा में हसनपुर डगरा गांव के पास एक स्कूल में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सैदपुर पुल निर्माण में विधायक सुभाष पासी रही है भूमिका
इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा की सैदपुर पुल निर्माण में विधायक सुभाष पासी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसे नकारा नहीं जा सकता। क्षेत्र में हजारों हैंडपंप, सड़कों का जाल, कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद और सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट जैसे कार्य सुभाष पासी के कार्य क्षेत्र के लिए मील का पत्थर है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता।